अमेठी: जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना के शौर्य का अनादर किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर व्यंग करते हुए यह भी कहा कि अगर राहुल योग करते तो निरोग होते.
'राहुल योग करते तो निरोग होते'- डिप्टी सीएम केशव मौर्य - अमेठी में केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज
अमेठी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से वार्ता के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल योग करते तो निरोग होते. इतना ही नहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना के शौर्य का अनादर किया है.
'राहुल योग करते तो निरोग होते'- केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज
- केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल योग करते तो निरोग होते.
- कांग्रेस ने हमेशा सेना के शौर्य का अनादर करने का काम किया है.
- राहुल गांधी ने देश की जनता व गरीबी का मज़ाक उड़ाने का काम किया है.
- उसी का नतीजा है कि अब देश की जनता उनका मजाक उड़ा रही है.
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य स्मृति ईरानी के पहले औपचारिक दौरे पर अमेठी में विकास की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा.