अमेठी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के गोद लिए गांव सुजानपुर में थप्पड़ मार दरोगा के आगे मिशन शक्ति योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. सुजानपुर में विवाद सुलझाने के लिए डायल 112 नंबर की पुलिस टीम पहुंची. इस दौरान फोन से रिकॉर्डिंग कर रही युवती पर 112 में तैनात दारोगा ने अपना आपा खो दिया और उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की. बीच-बचाव कर रही उसकी मां को गुस्साए दारोगा ने थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीड़िता का कहना है कि एसपी से शिकायत के बाद भी हमें न्याय नहीं मिला है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सिपाही युवती के साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती फोन छीनने की कोशिश कर रही है. तभी दारोगा सामने से आते हुए युवती की मां को थप्पड़ मार देता है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी इला मारनजी ने कहा कि पीआरबी के दारोगा ने युवती को थप्पड़ नहीं मारा है. वायरल वीडियो में महिला सिपाही और दारोगा ने बीच-बचाव किया है.
पीड़िता का कहना है कि महिला सिपाही और दारोगा वीडीओ डिलीट करने की बात कहते हुए छीना झपटी करने लगे. उसके बाद मेरी बेटी को मारने-पीटने लगे. मेरी बेटी मोबाइल लेकर कमरे में चली गई, तो उसका पीछा करते हुए दारोगा और सिपाही कमरे में गए. वहां भी मेरी बेटी के साथ मारपीट करते हुए उसका गला दबाया. पीड़ित महिला ने बताया कि एसपी आवास पर मामले की शिकायत करने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उल्टा मेरे पति और मेरे खिलाफ पुलिस ने 151 में चालान कर दिया है.