अमेठी:सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को त्रिसुंडी स्थित एक कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के पास औद्योगिक नीति के लिए कोई विजन नहीं था. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. कहा कि पहले की सरकारों के पास परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर सोचने का मौका ही नहीं रहता था. जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से निवेशकों का भरोसा उत्तर प्रदेश में बढ़ा है.
सीएम योगी ने कहा कि बहुत जल्द अमेठी में 2000 करोड़ के प्रस्ताव लाने वाले हैं. यूपीसीडा द्वारा यहां पर औद्योगिक परिक्षेत्र में भूमि आरक्षित की गई है. इस आरक्षित भूमि पर नए प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के इन प्रस्तावों को तेजी के साथ आगे बढ़ाएंगे. उन्होने कहा कि किसी भी एक्सप्रेस हाईवे पर औद्योगिक निवेश के नए क्लस्टर विकसित करने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि कानपुर और झांसी के बीच 38000 एकड़ भूमि पर एक नए औद्योगिक शहर को बसाने की प्रक्रिया शुरू की है. कहा कि नोएडा को बसाने में 46 वर्ष लगे. कुल 35000 एकड़ भूमि अब तक अर्जित की है. इसमें टउनशिप और निवेश दोनों है. उन्होंने कहा कि एक नया एयरपोर्ट भी बनाएंगे.
सीएम योगी ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में इस नए निवेश के लिए स्थानीय सांसद एवं निवेशकों का हृदय से अभिनंदन करते हुए स्वागत करता हूं. यह बॉटलिंग प्लांट प्रदेश सरकार की पॉलिसी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. राज्य की जो आवश्यकताएं थीं, वह 2017 के पहले सपने हुआ करती थीं. उत्तर प्रदेश में निवेश होगा यह लोगों के लिए कल्पना थी.
उन्होंने कहा कि 2017 में जब डबल इंजन की सरकार आई, तब से उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कहा कि देश के निवेशक 2017 के पहले यूपी में निवेश करने से डरते थे. आज नई पॉलिसी के दायरे में हो रहे निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार दे रही है. यूपी में 38 लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव अभी तक मिल चुके हैं. इसके लिए हमें व्यापक पैमाने पर सुधार करने पड़े. प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया गया. उन्होंने कहा कि सीसीएल एमजी बॉटलिंग प्लांट अमेठी के युवाओं के लिए रोजगार सृजन करेगी.