अमेठी:जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में देश की सेवा करते हुए रविवार को जिले के लाल उत्तम सिंह शहीद हो गए थे. सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया.
भारतीय सेना के यूनिट 11 में थे तैनात
अमेठी के गूंगेमऊ निवासी जवान उत्तम सिंह जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे. उत्तम सिंह भारतीय सेना के यूनिट 11 महार रेजीमेंट उरी में पोस्टेड थे. ड्यूटी के दौरान भूस्खलन के कारण उत्तम सिंह की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही शहीद के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.