अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव के बारे में जानकारी देते एआरओ कार्यालय अमेठी के मेजर सचिन अमेठी: भारतीय सेना ने भर्ती प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही अब सभी उम्मीदवारों को 250 रुपए का शुल्क पंजीकरण के साथ ही भुगतान करना पड़ेगा. उपरोक्त बदलाव पारदर्शिता और उम्मीदवारों को कठिनाइयों से बचाने के लिए किया गया है.
सेना भर्ती प्रक्रिया को सुगम पारदर्शी बनाने के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है. एआरओ कार्यालय अमेठी के मेजर सचिन ने बताया कि अग्निवीर योजना में सभी ट्रेड के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है. पंजीकरण शुल्क में बदलाव किया गया है. अब भर्ती के सभी उम्मीदवारों को पंजीकरण कराते समय शुल्क अनिवार्य कर दिया गया है. कुल पंजीकरण शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसका 50% शुल्क सेना द्वारा वहन किया जाएगा. शेष शुल्क उम्मीदवार को देना होगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय ही शुल्क देना होगा. तीन चरणों की भर्ती प्रक्रिया में सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही शारीरिक और चिकित्सीय जांच होगी.
शैक्षिक योग्यता में भी किया गया परिवर्तनः सेना को टेक्निकल रूप से मजबूत बनाने के लिए शैक्षिक योग्यता में भी परिवर्तन किया गया है, जिसमें आईटीआई प्रमाण पत्र धारकों को विशेष रियायत दी जाएगी. दसवीं पास उम्मीदवारों को एक वर्ष के प्रमाण के लिए 20 अंक ।2 से 3 वर्ष के लिए 30 अंक की छूट मिलेगी. ठीक उसी तरह 12वीं पास उम्मीदवारों को एक वर्ष आईटीआई डिप्लोमा के लिए 30 अंक ।2 वर्ष के लिए 40 अंक तीन वर्ष का प्रमाण पत्र लगाने पर 50 अंक की छूट मिलेगी.
एनसीसी प्रमाण पत्र में दिए जाने वाले बोनस अंक में भी परिवर्तन कर दिया गया है. अब एनसीसी धारकों को भी सामान्य प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके पहले यह लोग प्रवेश परीक्षा में बैठते थे, लेकिन परीक्षा नहीं देते थे. अब परीक्षा अनिवार्य करने से एनसीसी धारकों को छूट मिलना बंद हो जाएगी. यह बदलाव भारतीय सेना भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी करने के लिए किया गया है. सेना का मानना है की समान प्रवेश परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिये कब तक है मौका