अमेठी :समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव रविवार को अमेठी में पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. कहा कि बीजेपी को हराने के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है. आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन यूपी में बहुत मजबूती से लड़ेगा. समाज का हर वर्ग सपा को सपोर्ट कर रहा है. समाजवादी पार्टी यूपी में बीजेपी को हराने के लिए सक्षम है.
इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराकर भेजेगा :शिवपाल यादव ने कहा कि अमेठी में सपा का उम्मीदवार होगा या इंडिया गठबंधन का होगा यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. अमेठी से इस बार बीजेपी को इंडिया गठबंधन हराकर भेजेगा. अमेठी से कौन उम्मीदवार होगा, अभी इस पर विचार-विमर्श होगा, उसके बाद प्रत्याशी भी उतारा जाएगा. बीजेपी को हराने के लिए बना इंडिया गठबंधन मजबूत है. आकाश आनंद को बसपा की बागडोर सौंपने पर कहा कि उनको हमारी शुभकामनाएं हैं. सपा नेता ने कहा कि अल्पसंख्यक, पिछड़ा, दलित सभी सपा को सपोर्ट कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराने में सक्षम है. हमारी राय है कि इंडिया गठबंधन मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करें. समय पर तय हो जाएगा कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा.