अमेठी:कोरोना वायरस को लेकर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. विश्व के कई देशों में कोरोना ने बहुत तेजी से अपने पैर पसारे हैं, जिससे दस हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं भारत में भी अब कोरोना की चपेट में 347 लोग आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है. सरकार से लेकर स्वास्थ्य महकमा इस बीमारी को मात देने के लिए तैयार है.
अमेठी में जनता कर्फ्यू का दिखा व्यापक असर इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि 22 मार्च को देश वासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी, जिसका व्यापक असर स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी देखने को मिला.
जिले के अमेठी कस्बे, गौरीगंज, मुसाफिरखाना, तिलोई, जायस, जगदीशपुर, बाज़ार शुक्ल, कमरौली सहित गावं में भी जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर देखने को मिला. सुबह से ही यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा मिला. मार्निंग वॉक और व्यायाम के लिए सड़कों व पार्को में जाने वाले एक भी लोग नहीं दिखे.
इतना ही नहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, बाजार समेत हर जगह विरानगी छाई रही. ज्यादातर लोगों ने अपनी जरूरतों के समान रात में ही खरीद के रख लिये थे. लोग अपने अपने घरों में कैद हैं और जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं.
जनता कर्फ्यू के समर्थन के लिए जिला प्रशासन भी लगातार लोगों से अपील कर रहा था, जिसका आज व्यापक असर भी देखने को मिला. कोरोना से बचने के लिए प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है. आज जनता कर्फ्यू के दिन अमेठी एडीएम व एएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ खुद सड़कों और रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने भी अपने दल-बल के साथ कस्बों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद और मिलने वाले लोगों से जनता कर्फ्यू के समर्थन के लिए अपील भी की.
इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें