अमेठी: वरिष्ठ आईएएस डॉ. हरिओम कौशल के पिता की दबंगई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में आईएएस के पिता कई अन्य लोगों के साथ एक घर के सामने बना रैंप तोड़ते दिख रहे हैं.
आईएएस के पिता की दबंगई से पड़ोसी परेशान
जामो थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी डॉ. हरिओम कौशल आईएएस अफसर हैं. डॉ. हरिओम के पिता चंद्रमा कौशल गांव में ही रहते हैं. जानकारी के अनुसार, उनका गांव के ही जगदीश प्रसाद कौशल से 2 से 3 सालों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. इस भूमि पर जगदीश प्रसाद कौशल ने दो कमरे का निर्माण कराया है. साथ ही घर में जाने के लिये रैंप का निर्माण कराया गया है.
जगदीश के आरोपों के अनुसार, जब से उन्होंने इस भूमि पर मकान और रैंप का निर्माण कराया है, तभी से आईएएस के पिता उसे हटाने पर आमादा हैं. वे पहले भी रैंप को तोड़ने का प्रयास कर चुके हैं. इस पर जगदीश प्रसाद ने कोर्ट की शरण ली. मामला कोर्ट पहुंच जाने के बाद 30 नवंबर को चंद्रमा कौशल कई लोगों के साथ वहां पहुंचे और रैंप को तोड़ दिया. आईएएस के पिता की यह दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई. अब यह फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.