उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को हंसिया से काटा, शव पानी में फेंक पहुंचा थाने - Bazar shukul police station

अमेठी के सत्थिन गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद स्वंय पति थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 30, 2022, 10:56 PM IST

अमेठी: जनपद से पति पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी को हंसिया से काट डाला. इतना ही नहीं आरोपी पति घटना को अंजाम देने के बाद में शव को पानी में फेंक कर खुद ही थाने पहुंच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में सीओ सहित पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक

जानकारी के अनुसार, बाजार शुकुल थाना अन्तर्गत सत्थिन गांव के जगदीश यादव का आए दिन पत्नी जोग राजी से विवाद होता रहता था. इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को भी उनका विवाद हुआ. इसके बाद वह पत्नी को लेकर गांव के बाहर खेत में पहुंचा, जहां उसने पत्नी पर हंसिया से कई वार किए. इससे जोग राजी की मौत हो गई. बाद में उसने शव को पानी में फेंक दिया. लेकिन हद तो तब हो गई जब वह पड़ोस के जनपद सुल्तानपुर कोतवाली में मामले की सूचना देने स्वयं पहुंचा. वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में ठेकेदार के नौकर की गला रेतकर हत्या, खेत में लहूलुहान मिला शव

वहीं, मृतका की बेटी ने बताया कि मेरे पापा ने मुझे फोन कर बताया कि तुम्हारे मम्मी का किसी ने सिर काट दिया है. हम लोग रोने चिल्लाने लगे. कहा कि हमको न्याय चाहिए. पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन ने बताया की एक महिला का शव बरामद हुआ है. उसके पति ने उसकी हत्या कर की है, जिसकी जानकारी उसने कुछ पड़ोसी के जनपद सुलतानपुर में दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करवा कर पीएम के लिए भेज रही है. साथ ही परिवार की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details