अमेठीः जिले में एक अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे दबंग के घर गए सिपाहियों पर दबंग और उसकी पत्नी ने हमला कर दिया था. घायल सिपाहियों को इलाज के लिए जिले के सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर बताते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. गुरुवार को लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-अमेठी: बांके से कांस्टेबल पर हमला करने वाले दंपति गिरफ्तार
दबिश डालने गए हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य की मौत
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खेरौना गांव में बने मॉडल प्राथमिक विद्यालय में कई सालों से उसी गांव का निवासी अमित कुमार और उसकी पत्नी पूनम अतिक्रमण कर विद्यालय परिसर में ही अवैध रूप से कुछ अन्य निर्माण कर रह रहा था. ग्राम प्रधान की शिकायत पर तहसील दिवस पर आए जिलाधिकारी ने कड़े तेवर दिखाते हुए कोतवाली पुलिस को विद्यालय को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का आदेश दिया था.