उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठीः बांके से घायल हुए हेड कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत - हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र मौर्य

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय पर अवैध कब्जे को रोकने गए सिपाहियों पर दबंग और उसकी पत्नी ने हमला कर दिया था. हालत गम्भीर होने के कारण हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र मौर्य को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, जहां गुरुवार को कॉन्स्टेबल की मौत हो गई.

हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र मौर्य.

By

Published : Oct 3, 2019, 11:19 PM IST

अमेठीः जिले में एक अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे दबंग के घर गए सिपाहियों पर दबंग और उसकी पत्नी ने हमला कर दिया था. घायल सिपाहियों को इलाज के लिए जिले के सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर बताते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. गुरुवार को लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-अमेठी: बांके से कांस्टेबल पर हमला करने वाले दंपति गिरफ्तार

दबिश डालने गए हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य की मौत
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खेरौना गांव में बने मॉडल प्राथमिक विद्यालय में कई सालों से उसी गांव का निवासी अमित कुमार और उसकी पत्नी पूनम अतिक्रमण कर विद्यालय परिसर में ही अवैध रूप से कुछ अन्य निर्माण कर रह रहा था. ग्राम प्रधान की शिकायत पर तहसील दिवस पर आए जिलाधिकारी ने कड़े तेवर दिखाते हुए कोतवाली पुलिस को विद्यालय को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का आदेश दिया था.

आदेश के अनुपालन में कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य, कांस्टेबल राज बाबू और अतुल कुमार मौके पर एक बार गए तो आरोपी मौजूद नहीं मिला था. दोबारा शाम को तीनों सिपाही मौके पर पहुंचे और बन्द दरवाजे से आवाज लगाई थी.

दरवाजा खुलते ही हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य के ऊपर अमित कोरी और उसकी पत्नी पूनम ने बांके से ताबड़तोड़ हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. वहीं साथ गए कॉन्स्टेबल राज बाबू और अतुल कुमार भी हमले में घायल हो गए थे.

घायल सिपाहियों को सीएचसी अमेठी पहुंचाया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र मौर्य की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल हायर सेंटर सुल्तानपुर रेफर कर दिया था. सुल्तानपुर से हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र मौर्य को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. जहा गुरुवार को इलाज के दौरान जितेन्द्र मौर्य की मौत हो गई.

बता दें कि पुलिस ने आरोपी दंपति अमित कोरी और पत्नी पूनम को बुधवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details