उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली गुड़िया ने DM-SP से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने मां के साथ आत्मदाह का प्रयास करने वाली गुड़िया ने बुधवार को डीएम और एसपी से मुलाकात की. इस दौरान गुड़िया ने बताया कि मेरे भतीजे और भाभी को फर्जी तरीके से फंसा कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस आश्वासन देती है कि छोड़ दिया जाएगा, लेकिन अभी तक नहीं छोड़ा.

self-immolation in front of lok bhawan
अफसाना बानो उर्फ गुड़िया.

By

Published : Aug 20, 2020, 2:25 AM IST

अमेठी: नाली विवाद से शुरू हुए झगड़े में न्याय न मिलने से जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली मां-बेटी ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था. इसमें इलाज के दौरान मां की मौत हो गई. वहीं बेटी अफसाना बानो उर्फ गुड़िया इलाज के बाद घर आ गई. बुधवार को गुड़िया ने एसपी और डीएम से मुलाकात कर मामले में न्याय दिलाने की मांग की.

गुड़िया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि लोकभवन के सामने जो घटना हुई थी, उसमें भतीजे और भाभी को फर्जी फंसा दिया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस की तरफ से आश्वासन मिल रहा है कि उन्हें छोड़ दिया जाएगा. लेकिन इतने दिन बीत गए, उन्हें अभी तक नहीं छोड़ा गया है. गुड़िया ने बताया कि जामो थाने में जो मुकदमा दर्ज हुआ था, उसको खत्म करने के संबंध में भी बात हुुई. एसपी ने आश्वासन दिया है कि मुकदमा खत्म करवा दिया जाएगा और जल्द से जल्द भतीजे और भाभी को छुड़वा दिया जाएगा. गुड़िया ने कहा कि मेरी मांग है कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा आने-जाने में परेशान न किया जाए.

मामला जामो थाना क्षेत्र में नाली के विवाद से उत्पन्न हुआ, जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई. मामले में कार्रवाई न होता देख गुड़िया और गुड़िया की मां के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया गया, जिसमें मां (सफिया बानो) की मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा उक्त मामले में सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. गुड़िया पर भी एक मुकदमा जामो थाना में पंजीकृत है. भतीजे और भाभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा लखनऊ थाने में पंजीकृत किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:अमेठी में मां-बेटी के आत्मदाह के मामले में राजनीति शुरू, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details