उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: बिना रास्ते के ही बना दिया गया सरकारी अस्पताल - primary health center dakhinwara

यूपी के अमेठी में एक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है. वहीं आज तक अस्पताल आने-जाने के लिए रास्ता नहीं बन पाया है. बरसात में कीचड़ और मेढ़ के रास्ते मरीज अस्पताल तक पहुंचते हैं. इस स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण पीएम मोदी ने किया था.

etv bharat
बिना सड़क बने हुआ अस्पताल का निर्माण.

By

Published : Jul 2, 2020, 6:21 PM IST

अमेठी: पीएम मोदी 3 मार्च 2019 को अमेठी दौरे पर आये थे. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिनवारा का लोकार्पण किया था. केंद्र का भवन भी बना. संचालन भी हो रहा है. वहीं आज तक अस्पताल आने-जाने के लिए रास्ता नहीं बन पाया है. बरसात में कीचड़ और मेढ़ के रास्ते मरीज अस्पताल तक पहुंचते हैं. जिस रास्ते से लोगों का आवागमन होता था, उसे किसानों ने बंद कर दिया है.

किसानों का आरोप है कि अस्पताल के लिए जो रास्ता गया है, वह उनके खेत से होकर जाता है. अब सवाल ये उठता है कि बिना रास्ता बनाये स्वास्थ केन्द्र का निर्माण कैसे हो गया. प्रधानमंत्री के लोकार्पण के बाद अमेठी सांसद के प्रतिनिधि और जगदीशपुर विधानसभा से विधायक और यूपी सरकार में राज्यमंत्री सुरेश पासी के यहां कई कार्यक्रम हो चुके हैं. यहां तक कि लोगों ने हर कार्यक्रम में सुना कि राज्यमंत्री सुरेश पासी इस स्वास्थ्य केन्द्र को बनवाने के लिए कई बार अपनी पीठ थपथपा चुके हैं. वहीं सच्चाई यही है कि यहां जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण मरीज बिना इलाज कराये ही लौट रहे हैं. सीएमओ आरएम श्रीवास्तव का कहना है कि रास्ता खुला है. किसानों ने रास्ते को बंद किया था, उनको समझा दिया गया है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी 3 मार्च 2019 को अमेठी आये थे. इस दौरान उन्होंने जिले को 540 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी. पीएम मोदी ने कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल AK-203 यूनिट का शुभारंभ किया था. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. पीएम ने अमेठी में स्वचलित हथियार AK-47 के अपग्रेड वर्जन निर्माण के लिये आधारशिला भी रखी थी. इस दौरान पीएम मोदी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिनवारा का लोकार्पण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details