उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में बदहवास मिली युवती, रेप का आरोप - अमेठी पुलिस

अमेठी में एक युवती झाड़ियों में बदहवास हालत में मिली है. परिजनों ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
झाड़ियों में बदहवाश मिली युवती, रेप का आरोप

By

Published : Aug 24, 2022, 9:04 PM IST

अमेठी: अमेठी में हैवानियत का मामला सामने आया है. एक युवती मरणासन्न अवस्था में गांव के समीप झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिली. युवती के परिजनों ने रेप का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवती को अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

जिले के जामो थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती (18) घायल अवस्था में गांव के समीप झाड़ियों में मिली. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए है. परिजनों ने युवती को सीएचसी में भर्ती कराया.वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.आज सुबह ही युवती घर से गायब हुई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था.

पीड़िता की मां ने बताया कि आज सुबह बेटी अचानक घर से गायब हो गई. देर शाम वह झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिली. बगल के एक गांव के लड़के ने उससे रेप किया और जान से मारकर फेंक दिया. उसे सीएचसी ले जाया गया.

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक बृजेश यादव ने बताया कि लड़की के शरीर पर चोट बहुत अधिक लगी है. प्रथम दृष्टया चाकू से वार करने के निशान प्रतीत हो रहे हैं. प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. युवती मरणासन्न अवस्था में अस्पताल लाई गई थी. पूरे मामले में सीओ गौरीगंज जगदीश कुमार ने बताया कि युवती का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. जांच के बाद कठोर कार्यवाही की जायेगी. थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी

ये भी पढ़ेंः कुदरत का करिश्मा, आदमी एक, किडनी तीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details