अमेठी: अमेठी में हैवानियत का मामला सामने आया है. एक युवती मरणासन्न अवस्था में गांव के समीप झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिली. युवती के परिजनों ने रेप का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवती को अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जिले के जामो थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती (18) घायल अवस्था में गांव के समीप झाड़ियों में मिली. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए है. परिजनों ने युवती को सीएचसी में भर्ती कराया.वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.आज सुबह ही युवती घर से गायब हुई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था.
पीड़िता की मां ने बताया कि आज सुबह बेटी अचानक घर से गायब हो गई. देर शाम वह झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिली. बगल के एक गांव के लड़के ने उससे रेप किया और जान से मारकर फेंक दिया. उसे सीएचसी ले जाया गया.