अमेठीः सपा सरकार के चर्चित मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार मुकदमों को बौछार से गायत्री के कुनबे में हड़कंप मच गया है. गायत्री की बहू को सपा ने विधान परिषद सदस्य का प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद से शिल्पा के पति, देवर व अन्य लोगों पर अभी तक कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जिसको लेकर शुक्रवार को गायत्री प्रजापति की पत्नी व अमेठी विधायक महाराजी अपनी बेटी अंकिता के साथ एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
गायत्री की पुत्री ने फर्जी मुकदमा की जताई आशंका
आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति ने कहा कि एक विधायक होने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. वह स्वयं एसपी के पास गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बच्चों पर फर्जी मुकदमे पर मुकदमा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रसाशन जांच करके एफआईआर और मुकदमा दर्ज करें. वहीं, महाराजी की पुत्री अंकिता ने कहा कि पिछले चार दिनो में मेरे भाई और भाभी शिल्पा प्रजापति पर तीन-तीन, चार-चार मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं. पहला मुकदमा मेरे भाई अनिल प्रजापति ताकि वह प्रचार न कर पाए. जबकि यह फर्जी मुकदमें हैं, हमारे पास एविडेन्स है कि अनिल हमारे साथ थे. दूसरा मुकदमा 307 का दूसरे भाई के ऊपर कर दिया गया, वह भी फर्जी है. इसके भी एविडेन्स हमारे पास है, उन्होंने कहा कि भाभी शिल्पा प्रजापति जो एमएलसी प्रत्याशी हैं और मेरा छोटा भाई अनुराग प्रजापति उस पर भी एफआईआर कर दिया गया है. अब सिर्फ मैं ही बची हूं, मुझे लगता है कि एक-दो दिन में मेरे ऊपर भी फर्जी एफआईआर हो जाएगी. एफआईआर पर एफआईआर किया जा रहा है.