उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में गायत्री परिवार ने चलाया नशामुक्त अभियान, झोली फैलाकर मांगा नशीले पदार्थों का दान - अमेठी की न्यूज

अमेठी में रविवार को गायत्री परिवार ने नशामुक्त अभियान चलाया. गायत्री परिवार ने झोली फैलाकर नशीले पदार्थों का दान मांगा.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 14, 2023, 4:16 PM IST

अमेठी: युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी द्वारा रविवार को बेनीपुर गांव में नशामुक्त अभियान चलाया गया. गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर किया. गायत्री परिवार के कार्यकर्ता अपने हाथों में नशा मुक्ति स्लोगन लिखे कट आउट लिए थे. इस दौरान नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की. यही नहीं अपनी झोली फैलाकर उनसे बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांगा.

अमेठी में गायत्री परिवार ने चलाया नशामुक्त अभियान.

युग तीर्थ शांति कुंज द्वारा अमेठी में रविवार को गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया गया. इस अभियान में बेनीपुर के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने नशा छोड़ने का व्रत लिया. गायत्री परिवार अमेठी का नशामुक्त अभियान गांव-गांव पहुंच रहा है. घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है. लोगों को अपने नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है.

आज के इस अभियान में कार्यकर्ताओं के हाथों में नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो. अमेठी विकास खंड क्षेत्र के बेनीपुर गांव के बच्चे और महिलाएं इस अभियान से उत्साहित दिखे. गांव के संभ्रांत जनों ने भी इस अभियान की प्रशंसा की.


जिला युवा समन्वयक डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि नशा एक फैशन का रूप लेता जा रहा है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब घरों के लोग हो रहे हैं. ऐसे लोगों के घरों तक पहुंचकर उन्हें नशा छोड़कर श्रेष्ठ जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जा रहा है. व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन गायत्री परिवार का एक प्रमुख अभियान है. गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गांवों में पहुंचकर भिक्षा के रूप में झोली फैलाकर व्यसन दान में मांग रहे हैं.



ये भी पढ़ेंः जालौन में सपा प्रत्याशी के हारने पर हंगामा, जमकर पत्थरबाजी, 14 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details