अमेठी: युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी द्वारा रविवार को बेनीपुर गांव में नशामुक्त अभियान चलाया गया. गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर किया. गायत्री परिवार के कार्यकर्ता अपने हाथों में नशा मुक्ति स्लोगन लिखे कट आउट लिए थे. इस दौरान नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की. यही नहीं अपनी झोली फैलाकर उनसे बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांगा.
युग तीर्थ शांति कुंज द्वारा अमेठी में रविवार को गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया गया. इस अभियान में बेनीपुर के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने नशा छोड़ने का व्रत लिया. गायत्री परिवार अमेठी का नशामुक्त अभियान गांव-गांव पहुंच रहा है. घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है. लोगों को अपने नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है.