उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Buddha Purnima: अमेठी के 1100 घरों में हुआ गायत्री महायज्ञ, गायत्री परिवार ने दी शुभकामना

भगवान गौतम बुद्ध के जन्मोत्सव पर 1100 से अधिक घरों में गायत्री महायज्ञ का सामूहिक अनुष्ठान संपन्न हुआ.

अमेठी में गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ
अमेठी में गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ

By

Published : May 5, 2023, 3:36 PM IST

अमेठी: इस साल वैशाख पूर्णिमा 5 मई को मनाई गई. इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस शुभ अवसर पर युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत यज्ञ दिवस के रूप में अमेठी में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई. इस अवसर 1100 से अधिक घरों में गायत्री परिवार अमेठी की तरफ से यज्ञ संपन्न कराया गया.

अमेठी में गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ.
जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बताया कि 5 से 7 मई तक पूरे विश्व में करोड़ो आहुतियां दी जांएगी. युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सामूहिक अनुष्ठान विश्व में नए परिवर्तन का आधार बनेगा. व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र और विश्व में एकता, समता, ममता और शुचिता का वातावरण निर्मित होने के साथ ही पर्यावरण शुद्ध होगा. युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने विचार क्रांति अभियान में यज्ञ को लोकशिक्षण का आधार बनाया है. राष्ट्र में छाई विकृतियों तथा मूढ़ मान्यताओं के निवारण एवं मानव मात्र में श्रेष्ठताओं के संवर्द्धन में गायत्री परिवार सतत क्रियाशील है. स्वच्छ मन, स्वस्थ शरीर और सभ्य समाज के निर्माण हेतु आध्यात्मिक मूल्यों के शिक्षण का सफल प्रयोग यज्ञ के माध्यम से ही संभव है.



डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पूरे अमेठी में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर उन्हें बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर अपने-अपने घरों में यज्ञ करने के लिए प्रेरित कर रहे थे. कई टोलियां बनाकर गांवों, मोहल्लों में व्यापक जनसंपर्क हुआ. जिससे अमेठी के आवास विकास कॉलोनी, गायत्री नगर, केशव नगर, सरवनपुर, चाणक्यपुरी, ककवा रोड, मुंशीगंज रोड सहित विकास खंड के 240 घरों सहित पूरे जनपद में 1100 से अधिक घरों में यज्ञकर्म संपन्न हुआ. अमेठी के सभी विकास खंडों में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने मिलकर 1100 घरों का लक्ष्य लिया था. जिसमें 1100 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में यज्ञ कर इस आध्यात्मिक प्रयोग में अपनी आहुतियां डाली हैं.


गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के चालीसवें चरण में अमेठी विकास खंड के ककवा ग्रामसभा में साप्ताहिक अभियान के क्रम में 22 घरों में गायत्री महायज्ञ के साथ देव स्थापना कराई गई. यज्ञाचार्य इन्द्र देव शर्मा, सुशील शर्मा, सच्चिदानंद तिवारी, जगन्नाथ, अखिलेश पांडेय, पवन प्रकाश मिश्र, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार , सुभाष चन्द्र द्विवेदी, महेश चंद्र शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म संपन्न कराया.

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा- अधिकांश नगर पंचायतों और नगरपालिकाओं में जीतेगी बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details