उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता की हत्या - smriti irani

स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता की हत्या.

By

Published : May 26, 2019, 8:02 AM IST

Updated : May 26, 2019, 11:54 AM IST

2019-05-26 07:45:47

स्मृति ईरानी के चुनाव-प्रचार के दौरान पूर्व प्रधान की अहम भूमिका थी

स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता की हत्या.

अमेठी:जिले के जामू कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान को गोली मार दी. गोली लगने से बरौलिया के ग्राम प्रधान सुरेन्द्र प्रताप सिंह की मौत हो गई. मृतक सुरेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता व अमेठी के नव निर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के करीबी थे. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.

पूर्व प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली

  • जिले के जामो थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान को गोली मारकर हत्या कर दी. 
  • घटना के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
  • घटनास्थल पर तनाव का माहौल देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
  • दरअसल, पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे उसी वक्त बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
  • गंभीर हालत में परिजनों ने पूर्व प्रधान को रायबरेली पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल पूर्व प्रधान को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
  • इसके बाद उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

आपको बता दें कि बरौलिया गांव में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अमेठी लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाली स्मृति ईरानी के काफी करीबी माने जाते थे. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने स्मृति ईरानी के चुनाव-प्रचार में बड़ा योगदान दिया था. फिलहाल, मामले का संज्ञान डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने लिया है और तीन टीम का गठन कर मामले की जांच कर शुरू कर दी है.

Last Updated : May 26, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details