उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP की पूर्व प्रत्याशी रश्मि सिंह ने अपनी ही पार्टी की MLA गरिमा सिंह पर साधा निशाना

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अमेठी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी विधायक गरिमा सिंह पर बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी रश्मि सिंह ने खुले मंच से आरोप लगाया है.

MLA गरिमा सिंह पर साधा निशाना
MLA गरिमा सिंह पर साधा निशाना

By

Published : Nov 12, 2021, 6:40 PM IST

अमेठीः बीजेपी विधायक गरिमा सिंह पर बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी रश्मि सिंह ने खुले मंच से आरोप लगाया है. उन्होंने मंच से कहा है कि विधायक की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं. मैं तो हर अधिकारी से डरवा-धमका कर काम करवा लेती हूं. मुझे अफसरों से काम करवाना आता है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बीजेपी नेता रश्मि सिंह ने आगे कहा कि हम विधायक नहीं हैं. इसके बाद भी मेरे पार जितनी क्षमता है, उतना लोगों का काम करती हूं. पता नहीं लोग कहते हैं कि विधायक की नहीं चलती है, पर मेरी तो चलती है. मैं डरा धमका के काम कराती हूं. इसकी एक वजह ये भी है कि मेरे पिता पुलिस में थे और मेरे पति एक आईएएस अधिकारी हैं. मुझे पता है कि अधिकारियों से कैसे काम निकलवाना है.

पार्टी की MLA गरिमा सिंह पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद रहा, तो यह अधिकारी फिर कहेंगे की अमेठी नही जाना वहां एक रश्मि सिंह है वो बड़ा काम कराती है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने भारत का झंडा पूरे विश्व में लहराया है, वो आप लोगों से छिपा नही है. अयोध्या मंदिर बन रहा है. कश्मीर के जो हालात हैं, वो सब आप लोगों को पता है. भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में काम कर रही है. उन्होंने वायरल वीडियो में गांव की भाषा में कहा कि जब मैं प्रमुख थी तो 4 घंटे लाइट रहती थी, रात भर बेना हांकना पड़ता था. सेतिन आज घर-घर खंभे पहुंच गए हैं.

गौरतलब है कि रश्मि सिंह विगत कई महीनों से विधानसभा क्षेत्र के गांव में बीजेपी का झंडा लेकर घर-घर जा रही है. कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में सक्रिय है. दबी जुबान से उनके कार्यकर्ता अपने नेता का टिकट पक्का बताते हैं.

इसे भी पढ़ें- 13 नवंबर को SP के गढ़ में गरजेंगे योगी और शाह, आजमगढ़ के सहारे पूर्वांचल को साधने की BJP की कोशिश

2012 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर अमेठी से विधानसभा चुनाव लड़ी थीं. जिसमें इन्हें महज 8,616 वोट ही मिला था, जो वोट फीसदी में 05.28 फीसदी ही था. उस समय गायत्री प्रसाद प्रजापति चुनाव जीते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details