अमेठीः बीजेपी विधायक गरिमा सिंह पर बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी रश्मि सिंह ने खुले मंच से आरोप लगाया है. उन्होंने मंच से कहा है कि विधायक की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं. मैं तो हर अधिकारी से डरवा-धमका कर काम करवा लेती हूं. मुझे अफसरों से काम करवाना आता है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बीजेपी नेता रश्मि सिंह ने आगे कहा कि हम विधायक नहीं हैं. इसके बाद भी मेरे पार जितनी क्षमता है, उतना लोगों का काम करती हूं. पता नहीं लोग कहते हैं कि विधायक की नहीं चलती है, पर मेरी तो चलती है. मैं डरा धमका के काम कराती हूं. इसकी एक वजह ये भी है कि मेरे पिता पुलिस में थे और मेरे पति एक आईएएस अधिकारी हैं. मुझे पता है कि अधिकारियों से कैसे काम निकलवाना है.
उन्होंने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद रहा, तो यह अधिकारी फिर कहेंगे की अमेठी नही जाना वहां एक रश्मि सिंह है वो बड़ा काम कराती है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने भारत का झंडा पूरे विश्व में लहराया है, वो आप लोगों से छिपा नही है. अयोध्या मंदिर बन रहा है. कश्मीर के जो हालात हैं, वो सब आप लोगों को पता है. भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में काम कर रही है. उन्होंने वायरल वीडियो में गांव की भाषा में कहा कि जब मैं प्रमुख थी तो 4 घंटे लाइट रहती थी, रात भर बेना हांकना पड़ता था. सेतिन आज घर-घर खंभे पहुंच गए हैं.