अमेठी:अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त अमेठी भी इसकी चपेट में आ गया है. मंगलवार को जिले के मुसाफिरखाना में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना पॉजिटिव महिला हाल ही में अजमेर से लौटी थी, जिसके बाद उसको मुसाफिरखाना के ए.एच. इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गई है.
अमेठी में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, पूरा एरिया रेड जोन घोषित - कोरोना वायरस
14:59 May 05
अमेठी जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. 1 मई को अजमेर से बस के जरिए आए 28 लोगों को ए.एच. इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें से एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
बता दें कि अमेठी अभी तक ग्रीन जोन में था. जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. 1 मई को अजमेर से बस के जरिए आए 28 लोगों को ए.एच. इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में क्वारंटाइन किया गया था, जिनकी जांच के लिए सैंपल भेजा गया थी. इनमें से अभी तक 8 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 7 रिपोर्ट नेगेटिव हैं और एक 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
महिला को इलाज के लिए सुलतानपुर के ब्लॉक कुड़वार स्थित L-1 कोविड हास्पिटल में भेजा गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से मुसाफिरखाना कस्बे का जायजा लिया और क्वारंटाइन सेंटर ए.एच. इंटर कॉलेज के एक किलोमीटर एरिया को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए हैं. मुसाफिरखाना कस्बे को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है.
कस्बे के अंदर आवश्यक वस्तुओं जैसे मेडिकल, किराना, दूध, फल, सब्जी इत्यादि की होम डिलीवरी छोड़कर सभी दुकानों और वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं और पूरे एरिया को रेड जोन घोषित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने मुख्य मार्ग सहित गलियों में भी बैरियर लगाकर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.