उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: अवैध प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग को मारी गोली, हालत गंभीर - अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर बुजुर्ग को मारी गोली

यूपी के अमेठी में एक बुजुर्ग को दिनदहाड़े गोली मारी दी गई. घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Oct 6, 2019, 4:00 PM IST

अमेठी:जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव में एक बुजुर्ग को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया. मामले की जांच पर पता चला कि अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर गोली मारी गई है. गोली मारने वाले शख्स की तलाश की जा रही है.

मामले की जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें:-झांसी : खनन माफिया ने थाना प्रभारी को मारी गोली, किया गया रेफर

जानिए पूरा मामला

  • मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव का है.
  • बुजुर्ग गांव के समीप नहर की ओर गया था, इसी बीच उसके ऊपर फायरिंग शुरू हो गई.
  • फायरिंग में बुजुर्ग को गोली लग गई.
  • गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए.
  • स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाई और बुजुर्ग को सीएचसी ले गए.
  • बुजुर्ग की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया.
  • मामले की जांच की गई तो पता चला कि अवैध प्रेम प्रसंग के चलते बुजुर्ग को गोली मारी गई है.

थाना संग्रामपुर क्षेत्र के बुजुर्ग को गोली लगी है, जो आंख के नीचे से लगकर निकाल गई. घायल को सुलतानपुर जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है. मामले की जांच की गई तो पता चला कि अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर गोली मारी गई. गोली मारने वाले की तलाश की जा रही है.
-ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details