अमेठी:यूरिया खाद की कालाबाजारी व बढ़ते दामों की शिकायत के बाद कृषि विभाग व अन्य अधिकारियों ने साधन सहकारी समितियों व उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई.
अमेठी: साधन सहकारी समिति चंदौकी के सचिव पर FIR दर्ज - Black marketing of urea fertilizer
अमेठी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने साधन सहकारी समितियों व उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई.
जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि साधन सहकारी समिति चंदौकी विकासखंड शाहगढ़ के सचिव ने अपने ही परिवार के 3 सदस्यों कुसुम सिंह पर 387 बोरी, प्रतिमा सिंह पर 610 बोरी और केश कुमारी सिंह पर 400 बोरी यूरिया बिना पीओएस मशीन से विक्रय करने की शिकायत की थी. मामले की जांच कराई गई तो खामियां सामने आई. जिस पर उक्त सचिव फत्ते बहादुर के खिलाफ मुंशीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं डीएम के निर्देश पर उक्त सचिव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु एआर कोऑपरेटिव को पत्र प्रेषित किया गया है. डीएम ने निर्देश दिया है कि यूरिया खाद से जुड़ी गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए.
जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि पीओएस मशीन आधार से बिक्री करने के लिए उपलब्ध कराई गई है. लेकिन कुछ लोग बिना पीओएस के खाद विक्रय कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है. जिले में जो उर्वरक विक्रेता बिना आधार के बगैर पीओएस मशीन बिक्री करते पकड़ा जाएगा या मामला बाद में भी सामने आया, तो उसका लाइसेंस निरस्त करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.