उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी बाप ने एक हजार रुपए चोरी के आरोप में बेटी को मार डाला, थाने में दिया झूठा बयान - अमेठी क्राइम खबर

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में चंद रुपए के लिए एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कलयुगी बाप ने एक हजार रुपए चोरी के आरोप में बेटी को मार डाला
कलयुगी बाप ने एक हजार रुपए चोरी के आरोप में बेटी को मार डाला

By

Published : Nov 5, 2021, 2:00 PM IST

अमेठी: चंद रुपए के लिए एक कलयुगी पिता ने रिश्तों को शर्मशार करते हुए अपनी ही बेटी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जिले के जामो थाना क्षेत्र के भवानी गढ़ का है. जहां पर चंद रुपए के लिए एक पिता इस कदर हैवान हो गया कि अपनी ही पुत्री इशरत जहां को लाठी डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना की वजह घर से एक हजार रुपए गायब होना बताया जा रहा है.

कलयुगी बाप ने एक हजार रुपए चोरी के आरोप में बेटी को मार डाला

गायब रुपए को लेकर जैनुद्दीन अपनी बेटी से पूछताछ कर रहा था. बेटी ने रुपए लेने से इंकार कर दिया. जिस पर पिता का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. जिसके बाद गुस्से में अपनी बहन के साथ मिलकर अपनी बेटी की निर्मम पिटाई कर दी. निर्मम पिटाई के चलते बेटी बेहोश हो गई. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-बरगद के पेड़ के चलते खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल

पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि भवानी गढ़ के रहने वाले जैनुद्दीन ने थाने पर आकर सूचना दी कि उसकी बेटी को दौरे आते हैं, जिसको मैं बाइक से लेकर जा रहा था. अचानक बाइक से गिर जाने पर उसकी मौत हो गई है.

अपर पुलिस अधीक्षकने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि एक हजार रुपए चुराने को लेकर जैनुद्दीन ने अपने बेटी की पिटाई की थी, जिसके वजह से उसकी मौत हो गई है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details