अमेठी: गांधी परिवार के गढ़ रहे अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने परिवारवादी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा एक ही परिवार की बंधक बन कर रह गई है. कांग्रेस पार्टी परिवारवाद को जन्म देने वाली पार्टी है. परिवारवादी पार्टियां सबसे अधिक युवाओं का नुकसान करती हैं. वोट बैंक के लिए ये लोग सेना और पुलिस का भी अपमान करते हैं. पीएम ने अमेठी सुल्तनापुर के प्रत्याशियों के पक्ष मतदान करने की जनता से अपील की.
जिले की गौरीगंज विधान सभा (Gauriganj Legislative Assembly) स्थित राम गंज कौहार (Ram Ganj Kauhar) में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने जमकर परिवारवादी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोगों की सोच है कि उत्तर प्रदेश के लोग जाति के नाम पर बंट जाएंगे. आप लोगों के एकत्र होने से उनके मनसूबे पर पानी फिर गया है. उन्होंने आगे कहा की परिवारवादी लोगों की हमेशा से दिक्कत रही है कि जमीन पर क्या समस्याएं इन्हे दिखाई ही नहीं देता है.
यूपी में बहुत दिनों बाद ऐसा हो रहा है कि यूपी की सरकार सुधरी हुई कानून व्यवस्था और विकास पर वोट मांग रही हैं. वर्षों बाद ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री को लेकर भ्रष्टाचार की बात नहीं हो रही हैं. आज पहली बार गरीब बोल रहा है कि आयेगी तो एनडीए ही, आयेंगे तो मोदी ही. हमारी ताकत उत्तर प्रदेश के गरीब लोग है. आप लोग जानते हैं कि सुख-दुख में भाजपा ही काम कर रही है. हमने योजना का लाभ देने में जाति नहीं देखी है.