उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Amethi explosion: गौरीगंज में धमाके के बाद तीन लोग घायल, एसपी ने दिए जांच के आदेश - Amethi Three people injured

अमेठी में विस्फोट से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे एसपी ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर जांच के आदेश दिया है.

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया

By

Published : Jan 21, 2023, 9:20 PM IST

पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया

अमेठी: एकबार फिर शनिवार को अमेठी में विस्फोट हुआ है. दुखद यह रहा कि गोला बारूद में विस्फोट से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद एक घायल युवक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. विस्फोट होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मौके पर निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि गौरीगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास स्थित तालाब के पास विस्फोट होने की सूचना मिली . इस विस्फोट में जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अमेठी जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. जहां सभी घायलों का डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है. जिसमे एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि विस्फोट की साफ वजह पता नहीं चल पाई है. प्रथम दृष्टया लगता है की पटाखा बनाते समय यह विस्फोट हुआ है. लेकिन सूचना मिल रही है कि विस्फोट गोला और बारूद से हुआ है. एसपी ने पूरे मामले की गहनता से निरीक्षण किया. इसके बाद पूरे मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए हैं. वहींं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही पुलिस को विस्फोट की सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल हुए लोगो को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. विस्फोट का कारण पता चलते ही अवगत करा दिया जाएगा. जांच के बाद यह क्लियर कर दिया जाएगा.

जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी अमेठी में विस्फोट थमने का नाम ले रहा है. इसके पूर्व भी अमेठी में विस्फोट से कई लोग घायल हो चुके हैं. पुलिस भी प्रथम दृष्टया विस्फोट की वजह गोला बारूद ही मान रही है.


यह भी पढ़ें- आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details