लखनऊ : योगी सरकार में मंत्री और अमेठी के जगदीशपुर सीट से विधायक सुरेश पासी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा की इस बार परिवारवाद पर विकासवाद भारी पड़ गया. मोदी और योगी सरकार ने अमेठी में भरपूर विकास करने का काम किया है. 15 साल से अमेठी से सांसद होने के बावजूद राहुल गांधी ने अमेठी से दूरी बनाए रखी और वहां पर विकास कार्यों को लेकर उपेक्षित व्यवहार किया, जिससे वहां के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया.
- सुरेश पाशी ने कहा कि चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता के लिए अथक काम किया.
- स्मृति ईरानी के विकास कार्यों को देखते हुए अमेठी की जनता ने इस बार भाजपा का साथ दिया.
- राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल को पता चल गया था कि इस बार अमेठी से कांग्रेस का सूपड़ा साफ है, इसलिए वायनाड निकल गए थे.
- सुरेश पासी ने कहा कि परिवारवाद पर विकासवाद की भारी पड़ा और जीत विकास की हुई.