उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी की जीत पर बोले सुरेश पासी, 'परिवारवाद पर विकासवाद भारी' - exclusive talk with suresh pasi on amethi

अमेठी में भाजपा के बहुमत पर बोलते हुए मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि इस बार परिवारवाद पर विकासवाद भारी पड़ गया, जिससे अमेठी की जनता ने राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

मंत्री सुरेश पासी

By

Published : May 27, 2019, 6:25 PM IST

लखनऊ : योगी सरकार में मंत्री और अमेठी के जगदीशपुर सीट से विधायक सुरेश पासी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा की इस बार परिवारवाद पर विकासवाद भारी पड़ गया. मोदी और योगी सरकार ने अमेठी में भरपूर विकास करने का काम किया है. 15 साल से अमेठी से सांसद होने के बावजूद राहुल गांधी ने अमेठी से दूरी बनाए रखी और वहां पर विकास कार्यों को लेकर उपेक्षित व्यवहार किया, जिससे वहां के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया.

ईटीवी भारत से सुरेश पासी की खास बातचीत
  • सुरेश पाशी ने कहा कि चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता के लिए अथक काम किया.
  • स्मृति ईरानी के विकास कार्यों को देखते हुए अमेठी की जनता ने इस बार भाजपा का साथ दिया.
  • राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल को पता चल गया था कि इस बार अमेठी से कांग्रेस का सूपड़ा साफ है, इसलिए वायनाड निकल गए थे.
  • सुरेश पासी ने कहा कि परिवारवाद पर विकासवाद की भारी पड़ा और जीत विकास की हुई.

वहीं अमेठी में हुई पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह की हत्या पर बोलते हुए पासी ने कहा कि अमेठी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या बेहद दुखद है. आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही पूरी घटना का खुलासा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details