अमेठी: जिले में शुक्रवार को गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सोनू सिंह हत्या का मुख्य आरोपी समेत एक सिपाही घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मुठभेड़ में घायल सिपाही का भी इलाज चल रहा है.
जिले के बहुचर्चित सोनू सिंह हत्या के मामले में शुक्रवार देर रात पुलिस ने दबिश दी. इसी दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें सोनू सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी चंद्रशेखर केशरवानी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने चंद्रशेखर को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं मुठभेड़ में सिपाही राजेश यादव भी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.