अमेठी:जनपद में पुलिस और हिस्ट्री शीटरों के बाच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसमें एसओजी की टीम के जवान बाल-बाल बचे. वहीं, पुलिस ने दोनों बदमाशों को अवैध पिस्टल कारतूस और वाहन सहित गिरफतार कर लिया है. साथ ही पकड़े गए दोनों बदमाशों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. जो कि कस्बे में दिन दहाड़े गोली कांड में भी वांछित चल रहे थे.
एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी के मुताबिक, अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कई मुकदमों में वांछित चल रहे दो हिस्ट्री शीटर को धर दबोचा. कुछ दिनों पूर्व ही इन लोगों द्वारा कस्बे में दिन दहाड़े गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस को सूचना मिली की वह दोनों एक सफेद स्कार्पियों से संग्रामपुर रोड से अमेठी की ओर आ रहे हैं. यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है. सूचना पर अन्तू रोड पर कालिकन मोड़ के पास पुलिस वालों द्वारा स्कार्पियों रोकने का प्रयास किया गया तो स्कार्पियो सवार शुभम गुप्ता उर्फ शाकाल द्वारा तेज गति से वाहन चलाकर पुलिस वालों को कुचलने का प्रयास किया गया. दूसरी सीट पर बैठे अभियुक्त सूरज सोनी द्वारा अपने हाथ में लिए पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया.