उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Amethi police और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार - हिस्ट्री शीटर का पुलिस पर हमला

अमेठी पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो हिस्ट्री शीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और वाहन बरामद हुआ है.

Amethi police
Amethi police

By

Published : Feb 2, 2023, 6:19 PM IST

अमेठी:जनपद में पुलिस और हिस्ट्री शीटरों के बाच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसमें एसओजी की टीम के जवान बाल-बाल बचे. वहीं, पुलिस ने दोनों बदमाशों को अवैध पिस्टल कारतूस और वाहन सहित गिरफतार कर लिया है. साथ ही पकड़े गए दोनों बदमाशों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. जो कि कस्बे में दिन दहाड़े गोली कांड में भी वांछित चल रहे थे.

एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी के मुताबिक, अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कई मुकदमों में वांछित चल रहे दो हिस्ट्री शीटर को धर दबोचा. कुछ दिनों पूर्व ही इन लोगों द्वारा कस्बे में दिन दहाड़े गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस को सूचना मिली की वह दोनों एक सफेद स्कार्पियों से संग्रामपुर रोड से अमेठी की ओर आ रहे हैं. यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है. सूचना पर अन्तू रोड पर कालिकन मोड़ के पास पुलिस वालों द्वारा स्कार्पियों रोकने का प्रयास किया गया तो स्कार्पियो सवार शुभम गुप्ता उर्फ शाकाल द्वारा तेज गति से वाहन चलाकर पुलिस वालों को कुचलने का प्रयास किया गया. दूसरी सीट पर बैठे अभियुक्त सूरज सोनी द्वारा अपने हाथ में लिए पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया.

एसएचओ ने बताया कि इस दौरान पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए. पकड़े गए दोनों अपराधी क्रमश शुभम गुप्ता उर्फ शाकाल सुत राम किशोर उम्र 28 वर्ष निवासी भावलपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी और सूरुज सोनी सुत शिव कुमार सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी पुराना रायपुर फुलवारी करबला अमेठी थाना जनपद के रहने वाले है. घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर और 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर के साथ ही सफेद स्कॉर्पियो भी बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाशों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. दोनों अपराधियों के खिलाफ एक एक दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थाने में दर्ज किए गए है.

यह भी पढ़ें-CM Yogi Adityanath ने कहा, वंचित, शोषित समाज को आगे बढ़ाने का काम करेगा बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details