उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में गन्ना मंत्री सुरेश राणा के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मौसम की खराबी के कारण मंत्री सुरेश खन्ना के विमान को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी की हवाई पट्टी पर उतारा गया.

minister suresh rana
हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Aug 5, 2020, 3:51 AM IST

अमेठी: गन्ना मंत्री सुरेश राणा का हेलीकॉप्टर मौसम की खराबी के कारण फुरसतगंज के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी की हवाई पट्टी पर इमरजेंसी में उतरा गया. इसके बाद मंत्री कार से लखनऊ रवाना हुए.

फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी की पट्टी पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा का हेलीकॉप्टर उतारा गया. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के मीडिया प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का हेलीकॉप्टर मौसम की खराबी के कारण हवाई पट्टी पर उतारा गया. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और तिलोई के उप जिलाधिकारी सुनील त्रिवेदी मौके पर पहुंचे. हेलीकॉप्टर के सकुशल लैंडिंग के बाद सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

मंत्री सुरेश खन्ना चार जनपदों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. मौके पर पहुंचे अमेठी पुलिस अधीक्षक ने मंत्री के लिए गाड़ी और एस्कार्ट की व्यवस्था की, जिसके बाद सड़क मार्ग से गन्ना मंत्री सुरेश राणा और उनके साथ उनके सहयोगी लखनऊ के किया रवाना हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details