अमेठी:यूपी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां जनसभा व पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़कर एक दूसरे पर हमलावर है. वहीं, जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. जिला निर्वाचन कार्यालय ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दिया. इस बार 39,888 की बढ़ोत्तरी हुई है. फिलहाल कुल 14,26,525 मतदाता जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार आगामी विधान सभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया गया है. विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में वृहद पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में लोगों से नाम जोड़ने व हटाने के लिए आवेदन प्राप्त किए गए थे. प्राप्त आवेदनों पर दावे व आपत्तियां भी ली गई. सभी का निस्तारण करते हुए अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है.
आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद के 14,26,525 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 7,49,413 पुरुष, 6,76,964 महिला मतदाता एवं 148 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. जनपद में 14,16,064 मतदाता विगत चुनाव में थे. इस बार 39,888 नए मतदाता मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया गया है.