अमेठी:जनपद में सोमवार को मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक 50 वर्षीय अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मामला राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मझगवां गांव के पास का है. मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे सुभाऊ गांव निवासी राम लखन पाल को रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
अज्ञात वाहन ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौत - अज्ञात वाहन ने अधेड़ को मारी टक्कर
अमेठी जनपद में मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय राम लखन पाल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
सांकेतिक इमेज
टक्कर लगने से राम लखन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल को सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी के डॉक्टरों ने राम लखन को मृत घोषित कर दिया.