अमेठी:जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद के चलते पट्टीदारों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और पूछताछ कर विधिक कार्रवाई में जुटी है.
अमेठी: बुज़ुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - हरिहरपुर गांव में बुज़ुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
यूपी के अमेठी में पारिवारिक विवाद के चलते पट्टीदारों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पारिवारिक विवाद के चलते बुजुर्ग की हत्या
जानें पूरी घटना
- मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहगढ़ ब्लॉक के हरिहरपुर गांव की घटना है.
- 65 वर्षीय बुजुर्ग की परिवार के ही पट्टीदारों से आपसी रंजिश थी.
- मछली के तालाब का विवाद दोनों के बीच में चल रहा था.
- बुजुर्ग व्यक्ति थाने पर एप्लीकेशन देकर वापस आ रहा थी.
- उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
- घायल बुजुर्ग को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई.
- आरोपियों के नाम क्रमशः कृष्णपाल सिंह, राजेश सिंह, अवध राज सिंह, दुर्योधन सिंह, और शशांक सिंह है.
- पुलिस ने कहा आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
पारिवारिक रंजिश के चलते बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले पर हम लोग तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं. जितने भी लोग इस मामले में शामिल थे, उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
-डॉ. ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक