अमेठी:कौन कहता है कि लिव-इन रिलेशनशिप सिर्फ आधुनिक और शहरी प्यार की पहचान है. अमेठी के एक बुजुर्ग प्रेमी युगल ने तो आधुनिक इश्क को भी पीछे छोड़ दिया. करीब 40 साल पहले दोनों को उस वक्त प्यार हुआ, जब सड़क चलते किसी लड़की को नजर उठाकर देखना भी सामाज को गंवारा नहीं होता था. लेकिन अमेठी के खुरटना गांव के रहने वाले मोतीलाल और मोहिनी ने न सिर्फ एक-दूसरे से प्यार किया, बल्कि बिना शादी के बंधन में बंधे साथ भी रहने लगे. दोनों के इस रिश्ते को समाज के ताने भी सुनने को मिले, लेकिन इन्होंने बिना परवाह किए साथ रहना शुरू कर दिया. बितते समय के साथ समाज भी दोनों के रिश्ते को स्वीकार कर चुका था. दोनों प्रेमी युगल का परिवार भी बढ़ता गया. बेटे हुए, फिर पोते-पोती हुए, लेकिन दोनों ने शादी नहीं की. अब 40 साल बाद उनकी तीन पीढ़ियां बतौर बाराती शामिल हुईं. घराती वाली जिम्मेदारी भी बुजुर्ग दंपति के परिवारवालों ने ही निभाई. रिवाज के हिसाब से रिश्तेदार और गांव के लोग इस यादगार शादी के साक्षी बने.
बीते रविवार को अमेठी के खुरटना गांव में 65 साल के मोतीलाल और 60 साल की मोहिनी ने सात फेरे लिए. जानकारी के मुताबिक, दोनों करीब 40 साल से साथ रह रहे थे. अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने परंपरा के मुताबिक शादी नहीं की. फिर परिवार बढ़ता चला गया. वक्त बीतता गया और इस प्रेमी युगल का पारिवारिक कुनबा बेटे और पोतों से बढ़ता गया. लंबे अरसे के बाद भी उन्हें शादी की जरूरत महसूस नहीं हुई. 40 साल बाद जब मोतीलाल और मोहिनी ने उम्र के इस पड़ाव में शादी का फैसला किया तो लोग हैरान रह गए.
पढ़ें:डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर 5 साल में पहली बार पहुंचे CM योगी, मनमुटाव दूर करने की हुई कवायद