उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में एक साथ मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 36 - गौरीगंज एल-1 हॉस्पिटल

यूपी के अमेठी में आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों को गौरीगंज में बने एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. ये सभी अन्य राज्यों से अमेठी आए थे.

अमेठी समाचार.
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : May 24, 2020, 12:59 PM IST

अमेठी: जिले में शनिवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है. सभी मरीजों को गौरीगंज में बने एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, सभी संक्रमित मरीज दूसरे राज्यों से अमेठी आए थे. प्रशासन ने सभी लोगों को क्वारंटाइन कर सैंपल लिए थे. शनिवार को आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसमें 3 भादर, संग्रामपुर में 2, जामो में 1 और 2 शुक्ल बाजार के रहने वाले हैं.

बताते चलें कि ग्रीन जोन में शामिल अमेठी में कोरोना का पहला केस 5 मई को मुसाफिरखाना में मिला था. संक्रमित महिला अजमेर से आई थी. इसके बाद से जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ोतरी हो रही है. जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details