स्नातक मतदाताओं की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह अमेठी:जिले के आरआरपीजी कॉलेज में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह ने गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा समर्थित एमएलसी उम्मीदवार के पक्ष में स्नातक मतदाताओं की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बयान देत हुए कहा कि किसी भी बहुत अच्छे ड्राइवर के लिए उसकी गाड़ी भी अच्छी होनी चाहिए. राहुल गांधी को यात्रा निकालने के पहले कांग्रेस पार्टी को ठीक करना चाहिए. देश को जोड़ने और विकास के लिए तो हमारे प्रधानमंत्री हर समय प्रयास कर रहे हैं.
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए डा. सिंह ने राहुल गांधी की तरफ संकेत करते हुए कहा कि हर चीज बहुत सही तरीके से संचालित करके वे एक अच्छे ड्राइवर होने का प्रमाण दे सकें. हमे लगता है कि उनको पहले अपनी गाड़ी दुरुस्त करनी चाहिए. देश तो पहले से ही जुड़ा हुआ है. देश को 550 साल मुगलों ने और 250 साल अंग्रेजों ने लूटा, फिर भी देश का कुछ नहीं बिगाड़ पाए.
एक सवाल के जवाब में डॉ. संजय सिंह ने कहा कि स्नातक एमएलसी के चुनाव में सीधी सी रणनीति ये है कि भाजपा के पक्ष में बहुमत है. भाजपा की नीतियां ही आज देश में सबसे आगे हैं. देवेद्र प्रताप सिंह के भी बहुमत से जीतेंगे. हमारी पार्टी गांव-गांव तक हर जगह फैली हुई है. हमारी पार्टी बहुमत के लेवल पर है. इसी का लाभ उठाते हुए हमारे कार्यकर्ता काम में लगे हुए हैं. हम अपने उम्मीदवार को हर तरह से विजयी बनाएंगे.
वहीं, स्नातक मतदाताओं को सबोधित करते हुए डॉ. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह को हम लोग बड़े मतों से जिताकर भेजेंगे. आज भाजपा की बहुमत की सरकार है. चारों ओर भाजपा का विकास दिख रहा है. आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया मे भारत का नाम ऊंचा करने का कार्य कर रहे हैं. भाजपा समर्थित स्नातक एमएलसी उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह तीन बार से एमएलसी रहे हैं. प्रदेश व देश के महत्वपूर्ण मुद्दे हमेशा सदन के माध्यम से उठाते रहे हैं. हम फिर से देवेंद्र प्रताप सिंह को जिताकर भाजपा को और मजबूत करने का काम करेंगे.
यह भी पढे़ं: अब संस्कृत में भी उपलब्ध होगा भारत का संविधान, तेजी से चल रहा काम, जानें कब तक बनकर होगा तैयार