अमेठी: उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां योगी सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी अफसर अपने पद का रौब दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जनपद में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ को समझाने के बजाय अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा अपना ही आपा खो बैठे. डीएम ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींच लिया.
जब डीएम साहब को आया गुस्सा. इस दौरान डीएम की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. वहीं डीएम की इस हरकत के बाद मौके पर लोगों ने उनका जमकर विरोध किया, जिसके बाद वह लोगों को भी हिदायत देते दिखाई दिए.
इसे भी पढ़ें -लखनऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 99 गिरफ्तार, 13,016 पोस्ट पर हुई कार्रवाई
दिनदहाड़े बीजेपी नेता के बेटे की हत्या
जनपद के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित बिशुनदासपुर का मामला है, जहां कस्बे में ही रहने वाले अर्पित और चंद्रशेखर के बीच एक पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी. दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख पास में ही मौजूद भाजपा नेता शिवनायक सिंह के बेटे सोनू सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे. इस पर चंद्रशेखर ने सोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.
गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसपी को भी परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा. दिनदहाड़े सरेबाजार हुई युवक की हत्या के बाद पूरे कस्बे में तनाव की स्थिति बनी हुई है.