अमेठीः कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल जिले के मुख्यालय गौरीगंज पहुंचे. कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस मीडिया सेंटर में जिलाध्यक्ष के प्रथम आगमन पर प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया.
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल का जिले में आगमन
जिले के नवनिर्वाचित कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल बुधवार को जिले के मुख्यालय गौरीगंज पहुंचे. इस दौरान आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में हर व्यक्ति और हर जाति के लोगों की भागेदारी रहेगी. हमारी टीम में अच्छे से अच्छा कार्यकर्ता रहेगा. पुराने नेताओं को साथ लेकर उनके मार्गदर्शन में भी एक टीम बनाई जाएगी. अमेठी के किसानों, जवानों और पीड़ितों के लिए हमारी पार्टी काम करेगी.