अमेठी: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और कोरोना मरीजों के समुचित इलाज के मुद्दे पर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठ की. ये बैठक सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में हुई. बैठक के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि, कोरोना मरीजों के क्लोज कॉन्टेक्ट के साथ-साथ लोगों के रैंडम सैंपल भी लिए जाएं. जिस जगह कोई भी केस पॉजिटिव न आया हो वहां पर सर्विलांस टीमों को भेजकर सैंपल कराया जाए. डीएम ने कहा कि कोविड कंट्रोल रूम से पॉजिटिव व्यक्तियों की सूचना तत्काल संबंधित एसडीएम को दी जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्दश दिए कि, तहसील स्तर पर भी जोनल कंट्रोल रूम की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और पोर्टल पर भी लगातार निगरानी रखते हुए आवश्यक कदम उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अब एसडीएम ही अपने-अपने क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित करेंगे.