अमेठीः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ट्रेनिंग सेंटर त्रिसुंडी में रविवार को दीक्षांत परेड समारोह और शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने 704 नव आरक्षियों को शपथ दिलाई. नव आरक्षियों ने परेड के दौरान आग के गोले से पार होने के साथ-साथ जवानों ने कई अन्य करतब दिखाए. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जवानों ने देश की सेवा करने में आने वाली समस्याओं से निपटने का हुनर भी दिखाया.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ट्रेनिंग सेंटर त्रिशुंडी में दीक्षांत परेड समारोह के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि जिन नवयुवकों ने सामान्य तौर पर सीआरपीएफ ज्वाइन किया था, वे आज प्रशिक्षित होकर देश सेवा के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इन नौजवानों को देश की सेवा के लिए प्रशिक्षित कर समर्पित किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से इस ऊसर भूमि में नौजवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है वह वास्तव में काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ सेंटर को हरा भरा बनाने की दिशा में भी लगातार कार्य किया जा रहा है. आज इन्हीं अधिकारियों की देन है कि इस ऊसर भूमि में भी हरा भरा वातावरण दिखाई दे रहा है.