उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी पहुंचे DGP ओपी सिंह, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक - dgp op singh holds review meeting with police officers

प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह शनिवार को अमेठी पहुंचे. यहां वे जिले के साथ ही पड़ोसी जनपदों के पुलिस कप्तानों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की.

डीजीपी ओपी सिंह.

By

Published : Nov 2, 2019, 8:25 PM IST

अमेठी: एक दिवसीय दौरे पर डीजीपी ओपी सिंह गौरीगंज स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां पुलिस के जवानों ने डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डीजीपी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में सुलतानपुर, प्रतापगढ़ और आंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक के साथ, एडीजी प्रयागराज, आईजी अयोध्या रेंज और इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर चर्चा की गई. डीजीपी ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

मीडिया से बात करते डीजीपी ओपी सिंह.

मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि यह मेरा एक आकस्मिक दौरा था, जिसमें चार जनपदों अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को यहां बुलाया था. इसी के साथ प्रयागराज के एडीजी, अयोध्या के आईजी के साथ इंटेलिजेंस अधिकारियों को भी बुलाया गया था. हम लोगों ने अपराध के विषय में विस्तृत समीक्षा की.

अपराध में हुई है कमी
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में अपराध में अप्रत्याशित रूप से कमी आई है. चाहे वह लूट हो, डकैती हो, हत्या हो या फिरौती के लिए अपहरण हो. विशेषकर इन चारों जिलों में अपराध की स्थिति बहुत अच्छी है. एक दो अपराध हुए हैं, जिनको अनावरण करने की आवश्यकता है, जिस पर हमारी चर्चा हुई. सभी गैंग आईडेंटिफाई हुए हैं.

इसे भी पढ़ें -आर्मी मेस में बिना अनुमति पहुंचे पूर्व अधिकारी, स्पेशल सेल कर रही पूछताछ

टीम बनाकर रोका जाएगा अपराध
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि सभी जनपदों में जोनल के तहत एक टीम बनाएंगे, जो सात टीमें होंगी और अलग-अलग तरह के जो अपराध होंगे, उस पर सुपर विजन करते हुए उसकी स्ट्रांग मानिटरिंग करेंगे. उसमें सभी जनपदों से एक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और एडीजी प्रयागराज और आईजी अयोध्या रेंज इन दोनों के सुपर विजन में यह सातों टीमें काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details