उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: डीजीपी ने कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक - kamlesh tiwari murder case

यूपी के अमेठी में पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने अयोध्या और प्रयागराज के एडीजे, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, अमेठी के पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक कानून व्यवस्था और अपराधों पर नियंत्रण को लेकर की गई.

ईटीवी भारत ने पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह की बातचीत.

By

Published : Nov 2, 2019, 3:05 PM IST

अमेठी:उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने कानून व्यवस्था, अपराधों पर नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की. अमेठी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ओ पी सिंह ने अयोध्या और प्रयागराज के एडीजे और सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, अमेठी के पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की.

ईटीवी भारत ने पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह से की बातचीत.


साथ ही अपराध और साइबर क्राइम के अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रयागराज के एडीजे को नोडल अधिकारी बनाया गया. उनके साथ अयोध्या के एडीजे अपराध नियंत्रण कार्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: राज्यमंत्री अतुल सिंह को पांच साल की सजा, धर्म विशेष पर की थी टिप्पणी

पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने ईटीवी भारत से की बातचीत
ईटीवी भारत ने अपराधों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के साथ खास बातचीत की. इसमें उनसे जानने का प्रयास किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में नोडल अधिकारी बनाए जाने का क्या कारण है? इस पर उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपनी रिपोर्ट सौपेंगे, जिसके आधार पर क्या पुलिस में सुधार की जरूरत है, उसको पूरा किया जाएगा. प्रदेश में कमलेश तिवारी हत्याकांड में कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details