उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में आमने-सामने उतरीं देवरानी-जेठानी को मिले बराबर वोट, जानें कैसे हुआ फैसला, किसकी चमकी किस्मत - अमेठी की न्यूज

अमेठी में हुए निकाय चुनाव में एक रोचक मामला सामने आया. नगर पंचायत की मतगणना के दौरान एक वार्ड में देवरानी और जेठानी के वोट बराबर निकले. तीन बार गिनती के बाद भी जब जीत हार का फैसला नहीं हुआ तो पर्ची निकालनी पड़ी. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 14, 2023, 5:11 PM IST

Updated : May 14, 2023, 5:57 PM IST

अमेठी: जिले में मतगणना के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां के वार्ड के मतों की काउंटिंग के दौरान देवरानी और जेठानी के वोट बराबर निकले. वोटों की गिनती तीन बार की गई, हर बार दोनों के मत बराबर निकले. अंत में पर्ची से जीत का फैसला करना पड़ा. इसमें जेठानी जीती.

यह बोलीं विजयी प्रत्याशी कलावती.

अमेठी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 कटरा राजा हिम्मत सिंह की काउंटिंग के दौरान उस वक्त हैरान करने वाला वाकया सामने आया जब दो सभासद प्रत्याशियों के मत बराबर निकल आए. इस पर प्रशासन ने रिकाउंटिंग के तहत तीन बार मतों की काउंटिंग कराई. तीनों बार ही दोनों प्रत्याशियों के मत बराबर निकले. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कलावती और निर्दलीय प्रत्याशी गीता को 276-276 मत मिले. गीता का चुनाव निशान उगता सूरज था तो कलावती का चुनाव निशान झाड़ू. दोनों प्रत्याशियों के मत बराबर होने की स्थिति में प्रशासन ने परची के जरिए जीत का फैसला किया.

दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्ची बनाई गई. बाहर से एक छोटा बच्चा बुलाया गया. उसने पर्ची उठाई. पर्ची में कलावती का नाम निकला. वह विजयी घोषित कर दी गईं. बता दें कि कलावती रिश्तेदारी में गीता की जेठानी लगतीं हैं. प्रमाण पत्र पाने के बाद कलावती बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें ईमानदारी और मेहनत का फल दिया है. हम पूरे वार्ड का चहुंमुखी विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने पूरे वाकया को बताते हुए कहा कि कि मेरी किस्मत अच्छी थी इसलिए मेरा नाम पर्ची में निकला.


अन्य वार्डों में भी बीजेपी का दबदबा
वार्ड संख्या 3 से मिथिलेश ने जीत दर्ज कराई. वार्ड संख्या एक से निर्दलीय नासिर अहमद, वार्ड संख्या 07 से राकेश,वार्ड संख्या 08 से सबाना परवीन, वार्ड संख्या 10 से हासमी बानो, वार्ड संख्या 12 से कामता जयसवाल ने जीत दर्ज की. वहीं, बीजेपी से वार्ड संख्या 02 से जेबा खान, वार्ड संख्या 05 से चंदन, वार्ड संख्या से 06 से रिजवान, वार्ड संख्या 09 से अभिषेक सिंह व वार्ड 11 से अवनीश सिंह ने जीत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंः मायावती ने कहा, बैलेट पेपर से होता चुनाव तो जीतते बसपा के मेयर

Last Updated : May 14, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details