अमेठीः जिले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा की. उन्होंने जगदीशपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश पासी के लिए वोट मांगा. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी जब इस देश के प्रधानमंत्री थे. तब उन्होंने इसी अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं दिल्ली से आप लोगों के लिए 100 पैसा भेजता हूं और वो आप लोगों तक आते-आते 15 पैसा ही रह जाता है. जबकि 85 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने इसी भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है. हमारे प्रधानमंत्री ने जन-धन खाते खुलवा कर वो काम किया है कि अगर आज दिल्ली से 6 हजार रुपये भेजा जाता है तो वो 6 हजार रुपये सीधे आपके खाते में आता है. प्रधानमंत्री ने बीच वालों के लिए कुछ नहीं छोड़ा है. अगर आप चाहते हैं कि आप के घरों में लक्ष्मी आएं तो कमल के फूल वाले बटन को दबाएं. क्यों कि लक्ष्मी हाथी पर बैठ कर नहीं आएगी. साइकिल चला कर भी नहीं आएगी और न ही हाथ हिलाते हुए आएगी. अगर लक्ष्मी आएगी तो कमल के फूल पर ही बैठकर आएगी.