उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक का शव पेड़ से लटकता मिला - dead body of young man found hanging from tree

यूपी के अमेठी में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

युवक का शव पेड़ से लटकता मिला
युवक का शव पेड़ से लटकता मिला

By

Published : Nov 2, 2021, 5:31 PM IST

अमेठी: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक का शव गांव से दूर बाग में पेड़ से लटकता मिला है. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

मामला अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र का है. यहां बीती रात घर से निकले युवक का शव गांव से दूर बाग में पेड़ से लटकता मिला, जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्रेमिका ने मृतक के दोस्त को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके भाई आशाराम का एक लड़की से प्रेम संबंध था. ये लोग कई महीनो से संपर्क में थे. सोमवार रात 10 बजे लड़की ने फोन करके भाई को बुलाया. इसके बाद प्रेमिका ने सुबह 4 बजे दोस्त विजय को फोन करके बताया कि आशाराम ने फांसी लगा ली है. सूचना देने के बाद वह मौके से फरार हो गई, जिसका आडियो भी वायरल हो रहा है.

जानकारी देते मृतक के भाई.

परिजनों का साफ तौर पर आरोप है कि प्रेमिका के घर वालों ने उसके भाई की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया, जिसकी तहरीर उन्होंने जामो थाना में दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details