उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव - पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है.

पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश.

By

Published : Oct 20, 2019, 8:02 AM IST

अमेठी: जिले के जायस थाना क्षेत्र में बहादुरपुर के पूरे केशरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले की जानकारी देते सीओ.

क्या है पूरा मामला

  • पूरा मामला जिले के जायस थाना क्षेत्र का है.
  • चैत्राबुगुर्ज मोहनगंज थाना क्षेत्र के दीपक चौरसिया शनिवार सुबह पांच कुछ कपड़े लेकर घर से निकला था.
  • जिसके कुछ घंटो बाद परिजनों को सूचना मिली कि जायस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के पास पूरे केशरी में दीपक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना जायस के अंतर्गत बहादुरपुर चौकी के पास एक बाग में सुबह सूचना मिली कि एक डेड बॉडी पेड़ से लटकी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-राज कुमार सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details