अमेठी : जिले के जामो थाना क्षेत्र के रेशी गांव के समीप शारदा सहायक नहर खंड 49 में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की शिनाख्त पड़ोसी जनपद के एक हिस्ट्रीशीटर संदीप सिंह के रूप में हुई. मृतक पत्रकार करुन मिश्र हत्याकांड में आरोपित भी रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी के निशान मिलने से हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
गौरतलब यह है कि हिस्ट्रीशीटर संदीप सिंह मंगलवार से गायब था. पिता दयाशंकर सिंह ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कोतवाली सुलतानपुर में तहरीर दी थी. आरोप है कि मंगलवार शाम गौरीगंज बाजार निवासी उसके रिश्तेदार मुकेश कौशल अमिलिया कला-माल्हा गांव से अपनी कार में बैठाकर संदीप को ले गया था. परिजनों के पूछने पर मुकेश कल रात 11 बजे ही गौरीगंज से अज्ञात कार पर संदीप को बैठाकर भेज देने की बात कह रहा था. परिवार वालों को मामला संदिग्ध लगा तो बुधवार को कोतवाली नगर में तहरीर दी.