अमेठी : जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गोयन में बीती रात बुधवार को एक महिला ने फंदे से लटक कर जान दे दी. महिला का शव गांव के एक बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलता पाया गया. बताया जा रहा है कि मानसिक संतुलन खराब होने के कारण अधेड़ महिला ने खुदकुशी की है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मानसिक बीमार महिला का शव फंदे से लटका मिला - अमेठी लेटेस्ट न्यूज
यूपी के अमेठी जिले में एक महिला ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका इलाज चल रहा था. महिला के 5 बच्चे भी हैं.
पांच बच्चों को छोड़ मौत को लगा लिया गले
जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गोयन में बुधवार को 5 बच्चों की मां ने मानसिक संतुलन खराब होने के कारण खुदकुशी कर ली. मृतका की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है. मृतका के पति मेंहीलाल पासी ने बताया कि पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक न होने के चलते उसका इलाज कराया जा रहा था. बुधवार शाम 6 बजे घर से वह बिना बताए कहीं चली गई थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका था.
छानबीन में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने गांव के एक बाग में महिला का शव फंदे से झूलता हुआ देखा. मौके पर पहुंचे गांव वालों ने मृतक महिला की पहचान करते हुए घटना की सूचना परिजनों को दी. मौत की खबर सुनते ही मृतक महिला के घर में कोहराम मच गया.