उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला दारोगा का शव, हत्या का आरोप

अमेठी में एक महिला दरोगा का शव संदिग्ध परिस्थियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला दरोगा का शव पिता ने लगाया हत्या
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला दरोगा का शव पिता ने लगाया हत्या

By

Published : Apr 22, 2022, 9:09 PM IST

अमेठीः जिले के मोहनगंज थाने में तैनात एक महिला एसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला एसआई का शव उसके सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. महिला दारोगा के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है.

मोहनगंज थाने में तैनात महिला एसआई रश्मि यादव का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतक महिला दरोगा 2018 बैच की अफसर थी. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में सीओ की बैठक में रश्मि यादव गई थीं. वहां ऐसी कोई भी कोई दिक्कत सामने नहीं आई थी. वहां से बैठक में भाग लेने के बाद वह आवास लौट आईं थीं.

जब पुलिस कर्मी उनके आवास पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी आवाज के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो थाना प्रभारी को सूचना दी गई. थाना प्रभारी अन्य कर्मचारियों के साथ दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए. कमरे के अंदर पंखे से फांसी के फंदे से महिला दरोगा का शव लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह बोले पुलिस अफसर.

मृतक दारोगा के पिता मुन्ना यादव का आरोप है कि बेटी का मर्डर हुआ है. 3 दिन पहले घर गई थी, किसी बात को लेकर थाने में विवाद हुआ था. वह अपना ट्रांसफर चाहती थी, कल ट्रांसफर हो गया था जिसे लेकर बहुत खुश थी. आज कोई बातचीत नहीं हुई. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि महिला एसआई रश्मि यादव का शव कमरे में मिला है, सीओ की बैठक में किसी भी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई थी. फोरेंसिंक और पुलिस टीम जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details