अमेठी: जिले के अशरफपुर गांव में खेत में सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं. मृतक के मुंह में कपड़े ठूस कर हत्यारों ने शव को नहर के समीप फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान राम मिलन यादव (65) के रूप में हुई है.
जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मऊ अशरफपुर गांव के रहने वाले राम मिलन गांव के समीप अपने खेत में झोपड़ी में रहते थे. गुरुवार की सुबह उनका शव खेत के पास पड़ा मिला. मृतक के मुंह में कपड़े ठूंस कर हत्यारे ने इस वारदात को अंजाम दिए. मृतक के गर्दन पर हथियार के निशान भी हैं. मृतक की बहू पूनम यादव शौच के लिए सुबह गई तो शव को देख हतप्रभ रह गई. चिल्लाते हुए उसने इस घटना की सूचना अपने घर वालों को दी.
इसे भी पढे़ंःबागपत में दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या