अमेठीः जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला. शव को एक नाले के किनारे झाड़ियों में फेंका गया था. ये मामला जगदीशपुर कोतवाली के आदिलपुर गांव का है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये पूरा मामला जिले के जगदीशपुर कोतवाली इलाके के आदिलपुर गांव का है. गांव के पास स्थित नाले में ग्रामीणों ने एक शव को देखा. जिसके बाद देखते ही देखते यहां लोगों का हुजुम जुट गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी.