अमेठीःकुशीनगर में बाबर की पिटाई से मौत का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अमेठी में एक मुस्लिम महिला को बीजेपी को वोट देना महंगा पड़ गया. बीजेपी को वोट देने से नाराज बेटे और बहू ने मुस्लिम महिला की पिटाई की. यही नहीं उसे घर से बाहर भी निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला ने वीडियो जारी कर बताया है कि भाजपा उम्मीदवार राजा साहब को वोट देने के चलते ही मेरी बहू और बेटे ने मुझे मारकर घर से भगा दिया है. वहीं, पुलिस इस मामले को जमीनी विवाद व आपसी झगड़ा बता रही है.
चेतरा बुजुर्ग निवासी सैमुला पत्नी इसहाक ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने मकान में लगभग 30 साल से गुजर बसर कर रही है. जिस मकान में वह रहती है, उसकी जमीन गांव के हितेश कुमार सिंह ने दिया था. इस जमीन पर वह घर बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. सैमुला के मुताबिक, जब चुनाव आया तो कृष्ण कुमार सिंह ने राजा साहब को कमल पर वोट देने के लिए कहा. इस पर उसने कमल को वोट दे दिया. जब यह बात बेटे नसीम व बहू को पता चली तो दोनों ने लात-घूसे से मारा पीटा. इसके बाद यह कहते हुए घर से भगा दिया कि जाओ राजा से कह दो कि हमारे घर वाले वोट देने की वजह से मुझे मारपीट कर घर से भगा दिए हैं. वहीं, एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि मां और बेटे में जमीन को लेकर विवाद है. बेटा नसीम बाउंड्री बनाना चाहता है, जिसे मां मना कर रही है. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.